UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल एक कार एक्सप्रेसवे के अंडरपास से लटक गई. पुलिस ने किसी तरह कार और चालक को सही सलामत क्रेन से उतार लिया. घटना सेक्टर 39 इलाके के सेक्टर 98 अंडरपास का है.
सेना के पूर्व कर्नल अपनी गाड़ी से जा रहे थे, तभी सेक्टर 98 अंडरपास के पास झपकी लग गई. गाड़ी अनियंत्रित होकर बाउंड्री पर चढ़ गई और अटक गई. गनीमत रही की गाड़ी नीचे नहीं गिरी. वहीं सामने सेक्टर 98 चौकी और ट्रैफिक पुलिस की टीम उपर एक्सप्रेसवे पर पहुंची और गाड़ी को क्रेन की मदद से उतारा. घटना में किसी तरह की जनहानि नही हुई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब अचानक एक्सप्रेसवे के अंडरपास से एक कार लटक गई. मामला थाना सेक्टर 39 इलाके के सेक्टर 98 अंडरपास का है. पुलिस ने किसी तरह कार और चालक को सही सलामत क्रेन से उतार लिया. pic.twitter.com/nxElLccgL9
— Manish Pandey (@joinmanishpande) March 12, 2024
इस मामले पर जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने बताया कि घटना की जनकारी मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंची. पुलिस टीम क्रेन के साथ पहुची और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से हटा दिया गया है. इसके बाद ट्रैफिक शुरू कर दी गई.