'गौशाला में सोने से ठीक होगा कैंसर और ब्लड प्रेशर'; BJP नेता ने किया अजीबोगरीब दावा
यूपी सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल संजय ने दावा करते हुए कहा कि गौशाला में लेटने और उसे साफ करने से कैंसर ठीक हो सकता है. इतना ही नहीं गाय की पीठ सहलाने से ब्लड प्रेशर कम हो सकता है.
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने चौंकाने वाला बयान देते हुए दावा किया कि गौशाला में लेटने और उसे साफ करने से कैंसर ठीक हो सकता है इतना ही नहीं गाय की पीठ सहलाने से ब्लड प्रेशर कम हो सकता है. दरअसल संजय सिंह गंगवार ने यह बयान पीलीभीत में गौशाला के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दिया है.
BJP नेता ने रक्तचाप के रोगियों को दिन में दो बार गाय की पीठ पर हाथ फेरने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि इससे 10 दिनों के भीतर उनकी दवा की खुराक 20 मिलीग्राम से घटकर 10 मिलीग्राम रह जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि गाय के गोबर के उपले जलाने से मच्छरों को दूर भगाया जा सकता है, उन्होंने गाय द्वारा उत्पादित हर चीज की उपयोगिता पर जोर दिया.
यूपी के मंत्री ने दिया अजीबोगरीब बयान
गंगवार ने उपस्थित लोगों से कहा, 'अगर कोई रक्तचाप का मरीज है, तो उसके लिए यहां गायें हैं. उस व्यक्ति को सुबह-शाम गाय की पीठ पर हाथ फेरना चाहिए और उसकी सेवा करनी चाहिए. अगर कोई व्यक्ति रक्तचाप की दवा की 20 मिलीग्राम की खुराक ले रहा है, तो 10 दिनों के भीतर यह घटकर 10 मिलीग्राम रह जाएगी.'
'गौशाला में सोने से कैंसर ठीक हो सकता है'
मंत्री ने गायों के कथित उपचारात्मक गुणों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, 'यदि कोई कैंसर मरीज गौशाला की सफाई करने लगे और वहां लेट जाए, तो कैंसर भी ठीक हो सकता है. यदि आप गाय के गोबर के उपले जलाते हैं, तो आपको मच्छरों से राहत मिलती है. गाय द्वारा उत्पादित हर चीज किसी न किसी तरह से उपयोगी होती है.'
'इसलिए मां कहीं न कहीं हमें नुकसान पहुंचा रही है.'
किसानों की चिंता को संबोधित करते हुए कि उनके खेतों में आवारा पशु चर रहे हैं , भाजपा मंत्री ने सुझाव दिया कि यह समस्या गायों के प्रति सम्मान की कमी से उपजी है. उन्होंने कहा, 'हम अपनी मां की सेवा नहीं कर रहे हैं, इसलिए मां कहीं न कहीं हमें नुकसान पहुंचा रही है.'
आगे उन्होंने मुसलमानों से ईद पर गौशाला में आने का भी आग्रह किया. 'ईद पर बनने वाली सेवइयां गाय के दूध से बनी होनी चाहिए.'
कौन हैं संजय सिंह गंगवार?
गंगवार ने 2012 का विधानसभा चुनाव बीएसपी के टिकट पर लड़ा था लेकिन हार गए थे. 2017 में वे बीजेपी में शामिल हो गए और पीलीभीत सीट से जीते. 2022 में वे फिर से चुनाव जीते और मंत्री बनाए गए. इसके अलावा संजय अक्सर अपने मुखर स्वभाव और पूर्व भाजपा सांसद वरुण गांधी की आलोचना के कारण चर्चा में बने रहते हैं.