menu-icon
India Daily

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा, क्या सीएम योगी के खिलाफ सजाई जा रही फील्डिंग?

शुक्रवार को सोनम ने राज्यपाल से मुलाकात की थी जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि सोनम इस्तीफा दे सकती हैं. बता दें कि सोनम किन्नर हमेशा से ही नौकरशाही के काम के तरीके के खिलाफ मुखर रही हैं. वे समय-समय पर योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई का भी विरोध करती रही हैं. सोनम ने आगे कहा कि अब वह सरकार के बजाय संगठन के भीतर काम पर फोकस करेंगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sonam Kinnar
Courtesy: social media

UP News: उत्तर प्रदेश बीजेपी और संगठन में चल रही खींचातान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस खींचातान के बीच यूपी की दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोनम किन्नर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. सोनम ने आज राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया, हालांकि सरकार ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.

मैं लेती हूं हार की जिम्मेदारी

इस्तीफा देने के बाद सोनम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा है, इसलिए वे खुद इस हार की जिम्मेदारी लेंगी. सोनम ने आगे कहा कि अब वह सरकार के बजाय संगठन के भीतर काम पर फोकस करेंगी. उन्होंने कहा कि संघठन सरकार से बड़ा है. 

सरकार पर लगाया कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने का आरोप
सोनम ने सरकार के अधिकारियों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की चिंताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. शुक्रवार को सोनम ने राज्यपाल से मुलाकात की थी जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि सोनम इस्तीफा दे सकती हैं. बता दें कि सोनम किन्नर हमेशा से ही नौकरशाही के काम के तरीके के खिलाफ मुखर रही हैं. वे समय-समय पर योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई का भी विरोध करती रही हैं.

क्या सीएम योगी के खिलाफ सजाई जा रही फील्डिंग
हाल ही के कुछ घटनाक्रमों पर नजर डालें तो बीजेपी के ही नेताओं ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 27 जून को सीएम योगी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सरकारी विभागों में हो रही भर्ती में SC-ST और OBC के आरक्षण नियमों का पालन नहीं हो रहा.

वहीं हाल ही में हुई संगठन की बैठक में डिप्टी सीएम ने कहा था कि सरकार संगठन से बड़ी हो गई है. कुछ जानकारों का मानना है कि केंद्र के इशारे पर अब सीएम योगी को किराने करने और केशव प्रसाद मौर्य को सीएम पद की जिम्मेदारी देने के लिए फील्डिंग सेट की जा रही है.