menu-icon
India Daily

शादी समारोह में थूक-थूक कर बना रहा था रोटी, वीडियो वायरल होने के बाद भड़क गए यूजर्स

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बार फिर शर्मनाक खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक शादी समारोह में थूक कर रोटी बनाने की घटना से हड़कंप मच गया है. बता दें, यह घटना थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के प्रेम ग्रीन मंडप में हुई है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
UP Meerut man making rotis by spitting
Courtesy: X

Man making rotis by spitting: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बार फिर शर्मनाक खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक शादी समारोह में थूक कर रोटी बनाने की घटना से हड़कंप मच गया है. बता दें, यह घटना थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के प्रेम ग्रीन मंडप में हुई है.

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति को रोटी बनाते समय उस पर थूकते हुए देखा गया. इस शर्मनाक हरकत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया.

वीडियो की क्या है सच्चाई?

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बावर्ची रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा है. इस वीडियो को जब से इंटरनेट पर देखा गया है, लोगों का गुस्सा और भड़क उठा है. वीडियो पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया भी आ रही है. इस वीडियो पर एक हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने कहा कि वायरल वीडियो 21 तारीख का है, जब प्रेम ग्रीन मंडप में एक लड़की की शादी हो रही थी.

इस तरह का पहला मामला नहीं 

आपको बता दें, इस तरह की शर्मनाक घटना का यह पहला मामला नहीं है. 19 फरवरी 2021 में इस तरह का पहला मामला मेरठ में ही सामने आया था. उस समय मांग उठी थी कि सभी रिजॉर्ट्स और विवाह मंडपों में खाना बनाने वाले स्थान पर CCTV कैमरे जरूर लगवाए जाएं ताकि इस तरह की शर्मनाक घटनाओं को रोका जा सके. यह बात अलग है कि तब से अब तक कई मंडप ऐसे हैं जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

आरोपी की पहचान की कोशिश जारी

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने कहा कि, 'वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मंडप में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं. रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपी शख्स की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसपी सिटी ने शहर के सभी थानेदारों को मंडपों में CCTV कैमरों की जांच आदेश भी दिए हैं, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो.