UP: निकाह के बहाने हिंदू युवक का धर्म परिवतर्न, मुस्लिम बना रहा मौलाना सलाखों के पीछे पहुंचा
उत्तर प्रदेश में एक हिंदू युवक को जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने के प्रयास का मामला सामने आया है.पुलिस ने मौलाना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें मुस्लिम युवती, उसके माता-पिता और मदरसे के मौलाना शामिल हैं.
UP Maulana Arrest: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक हिंदू युवक को जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मौलाना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें मुस्लिम युवती, उसके माता-पिता और मदरसे के मौलाना शामिल हैं.
बता दें की ये पूरी घटना धामपुर कोतवाली क्षेत्र के पुराना धामपुर हुसैनपुर गांव की है. जिसमें जसवंत सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे मुकुल का प्रेम संबंध धामपुर की मुस्लिम युवती सायमा से था. आरोप है कि सायमा के माता-पिता और दो मौलानाओं ने मिलकर मुकुल का धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने की योजना बनाई. शनिवार देर रात पुराना धामपुर के एक मदरसे में निकाह पढ़वाने का प्रयास किया गया, लेकिन यह मामला उजागर होते ही हड़कंप मच गया.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई
युवक के पिता जसवंत सिंह ने जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह की शिकायत धामपुर कोतवाली पुलिस से की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, मुस्लिम युवती सायमा, सायमा के माता-पिता, मौलाना कारी इरशाद, निकाह पढ़वाने वाले मौलाना गुफरान पुत्र ताहिर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
धर्मांतरण कानून के तहत कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू है, जिसके तहत किसी व्यक्ति को जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन कराने पर कड़ी सजा का प्रावधान है. पुलिस ने इस मामले में धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. कानूनी एक्सपर्ट के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति का जबरन धर्म परिवर्तन कराना गैर-कानूनी है. उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
यह मामला सामने आने के बाद सामाजिक और राजनीतिक संगठनों में हलचल मच गई. हिंदू संगठनों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस तरह की कोई और घटनाएँ तो नहीं हुईं.