UP: ‘मेरी नहीं तो किसी की भी नहीं होने दूंगा’, नशे की गोलियां खिलाने के बाद पत्नी के साथ करता था दरिंदगी, रूह कंपा देगी आपबीती
आगरा की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि पति उसे नशीली गोलियां खिलाने के बाद हाथ-पैर बांधकर शारीरिक शोषण करता है और विरोध करने पर मारपीट करता है.
UP: आगरा के महिला थाने में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि पति उसे नशीली गोलियां खिलाने के बाद हाथ-पैर बांधकर शारीरिक शोषण करता है और विरोध करने पर मारपीट करता है. इस सब से तंग आकर महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई और इस बर्बरता की कहानी सुनाई.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नवंबर 2019 में राजस्थान के एक युवक से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे. मारपीट की घटनाएं लगातार घटित होती रही. कई बार वह मायके भी आ गई, लेकिन हर बार उसे मजबूरन वापस पति के घर भेज दिया गया. उसकी शिकायत करने पर ससुराल वाले उसे डराते-धमकाते रहे. उसका पति अक्सर कहता था, 'मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा.'
ससुराल वालों की बर्बरता
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 14 फरवरी को एक और दुखद घटना घटी. पति और ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर लाठी, डंडे और लोहे की सरिया से जमकर पीटा. पीड़िता का कहना है कि वह दर्द से चीखती रही, लेकिन ससुराल वालों पर कोई असर नहीं हुआ. उसे बेरहमी से पीटने के बाद कमरे में बंद कर दिया गया. यह सब जानने के बाद महिला का धैर्य जवाब दे गया और उसने घर से भागने का निर्णय लिया.
पीड़िता ने बताया कि उसने मौका देखकर अपनी बेटी के साथ घर से भागने का साहस जुटाया. इस दौरान उसके ससुराल वाले उसकी तलाश करते रहे, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आई. महिला ने यह भी बताया कि ससुराल वालों ने उसे थाने जाने से रोकने की पूरी कोशिश की. लेकिन उसने चुपके से थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
महिला ने थाने जाकर पुलिस से अपनी दुखभरी कहानी साझा की. उसने बताया कि उसके मायके वाले भी उसकी मदद करने को तैयार नहीं थे. महिला थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. साथ ही साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.
इस मामले में अब समाज के कई हिस्सों से कड़ी सजा की मांग की जा रही है. महिला और उसके बच्चों के खिलाफ हुए इस क्रूर व्यवहार के लिए पति और ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करने की अपील की जा रही है.