Up Influencer Shocked Police: आजकल रील्स बनाने का चलन ऐसा है कि लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. नोएडा से एक ऐसी ही खबर सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है. दो लोकप्रिय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर, शेरपाल बैरागी और पिंटू बैरागी, जिन्हें पुलिस ने एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया था, उन्होंने पुलिस कस्टडी में ही रील बनाने शुरू कर दिए!
आजकल लोग सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. रील्स बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि लोग खतरनाक स्टंट करने से भी नहीं डरते. चाहे वो रेल की पटरी हो या नदी के बीचोंबीच, लोग हर जगह रील्स बना रहे हैं. लेकिन नोएडा का यह मामला तो और भी हैरान करने वाला है.
पुलिस कस्टडी में आने के बाद भी इन इन्फ्लुएंसर्स ने रील बनाने से खुद को रोक नहीं पाया. उन्होंने अस्पताल में मेडिकल करवाते समय ही फोन निकालकर रील बनाना शुरू कर दिया. यह देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.