menu-icon
India Daily

Reels की दीवानगी देख पुलिस भी रह गई हैरान, कस्टडी में ही कर डाला कांड

Up Influencer Shocked Police: आजकल रील्स बनाना एक फैशन सा बन गया है. चाहे वो आम आदमी हो या फिर कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, हर कोई रील्स बनाना चाहता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये रील्स बनाने का चस्का कितना खतरनाक हो सकता है? नोएडा से आई एक खबर ने इस सवाल को और गहरा कर दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Reels
Courtesy: Social

Up Influencer Shocked Police: आजकल रील्स बनाने का चलन ऐसा है कि लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. नोएडा से एक ऐसी ही खबर सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है. दो लोकप्रिय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर, शेरपाल बैरागी और पिंटू बैरागी, जिन्हें पुलिस ने एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया था, उन्होंने पुलिस कस्टडी में ही रील बनाने शुरू कर दिए!

क्यों इतनी दीवानगी?

आजकल लोग सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. रील्स बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि लोग खतरनाक स्टंट करने से भी नहीं डरते. चाहे वो रेल की पटरी हो या नदी के बीचोंबीच, लोग हर जगह रील्स बना रहे हैं. लेकिन नोएडा का यह मामला तो और भी हैरान करने वाला है.

पुलिस कस्टडी में रील बनाना!

पुलिस कस्टडी में आने के बाद भी इन इन्फ्लुएंसर्स ने रील बनाने से खुद को रोक नहीं पाया. उन्होंने अस्पताल में मेडिकल करवाते समय ही फोन निकालकर रील बनाना शुरू कर दिया. यह देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

क्यों लेते हैं लोग इतना जोखिम?

  • लोकप्रियता: लोग सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होना चाहते हैं और रील्स उन्हें यह मौका देती हैं.
  • पैसे कमाना: कई लोग रील्स बनाकर पैसे भी कमाते हैं.
  • ध्यान खींचना: कुछ लोग बस दूसरों का ध्यान खींचना चाहते हैं.

क्या हैं इस घटना से मिलने वाले सबक?

  • सोशल मीडिया का दुरुपयोग: सोशल मीडिया को सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है.
  • कानून का डर खोना: इन इन्फ्लुएंसर्स ने पुलिस कस्टडी में भी कानून का डर खो दिया था.
  • सुरक्षा: रील्स बनाते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.