UP IAF Engineer Shot Dead: भारतीय एयरफोर्स के एक इंजीनियर की शनिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छावनी क्षेत्र में हुई. यह घटना उनके सरकारी आवास पर हुई. पुरामुफ्ती स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनोज सिंह ने इस अपडेट को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें खिड़की से गोली मार दी, जब वह अपने कमरे में सो रहे थे.
वायुसेना के सिविल इंजीनियर एसएन मिश्रा ने सेना के अस्पताल में दम तोड़ दिया. इन्हें सीने में गोली लगी थी और शुरुआती अपडेट के अनुसार, मिश्रा के सीने में गोली लगी और उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके आगे की जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है.
Prayagraj, UP: An Indian Air Force Engineer was shot while asleep at his home in Bamhrauli, Prayagraj, by an unidentified assailant
— IANS (@ians_india) March 29, 2025
DCP, City, Abhishek Bharti says, "...We have received information from inside the Air Force Station, in the engineers' colony, where an engineer,… pic.twitter.com/Pp4tEqQQXq
मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. एसएचओ ने कहा कि जैसे ही परिवार की तरफ से शिकायत मिलती है, मामला दर्ज किया जाएगा. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमलावर हत्या के इरादे से ही आया था. कहा जा रहा है कि यह दुश्मनी के चलते हुआ है. इस बात को चेक करने और सुराग के लिए आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मिश्रा की पत्नी और बेटे ने पुलिस को बयान दिए हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि हमलावर ने गोली चलाने से पहले उन्हें खिड़की पर कैसे बुलाया था. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और आगे की जांच कर रहे हैं. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुई है.