menu-icon
India Daily

UP News: हरदोई में पति ने फरसे से की पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टड़ियावां क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने फरसे से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
UP Hardoi husband brutally murdered
Courtesy: x

UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टड़ियावां क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने फरसे से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि रावल गांव के ज्ञानेंद्र नामक व्यक्ति ने अपनी 24 वर्षीय पत्नी कीर्ति की निर्मम हत्या की. घटना के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया.

दो दिन से चल रहा था पति-पत्नी में झगड़ा

अपर पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि ज्ञानेंद्र और कीर्ति के बीच पिछले दो दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. संभावना जताई जा रही है कि इसी विवाद के कारण ज्ञानेंद्र ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और विवाद के असली कारण का पता लगाया जा रहा है.

घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी

पत्नी की निर्मम हत्या की घटना से रावल गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घटनास्थल से फरसा भी बरामद कर लिया है, जिससे हत्या को अंजाम दिया गया था.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

अपर पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस कर रही है गहन जांच

पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ भी की जा रही है. आरोपी ज्ञानेंद्र को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का खुलासा हो सके. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही घटना की सटीक जानकारी मिल पाएगी.

गांव में मातम का माहौल

इस घटनाक्रम से रावल गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. गांव के लोगों में घटना को लेकर दुख और आक्रोश है, और वे महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.