यूपी में बकाया बिजली बिल वालों के लिए खुशखबरी, कल से उठा सकते हैं लाभ; इन लोगों को बिल पर मिलेगा 100% छूट
UP Electricity Bill Yojana: तिलोई डिवीजन में एक मुश्त बकाया बिल भुगतान योजना के लाभ को हर उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. तीसरे चरण में, 15 से 31 जनवरी तक भी छूट मिलती रहेगी.
UP Electricity Bill Yojana: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक जबरदस्त योजना शुरू की है, जिससे लाखों लोगों को फायदा हो सकता है, 'एकमुश्त बिजली बिल बकाया जमा समाधान योजना' का ऐलान किया गया है. ये योजना 15 दिसंबर से लागू होगी. इस योजना के तहत, यूजर्स को अपने पुराने बिजली बिलों के बकाए पर 100% सरचार्ज छूट मिलेगी, जिससे उनके लिए बिल चुकाना आसान हो जाएगा.
तिलोई डिवीजन के अकेले 80,000 यूजर्स को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा. पहले चरण में तक 100% छूट मिलेगी, जबकि दूसरे चरण में यह छूट 75% तक घट जाएगी. वहीं, तीसरे चरण में छूट में और कमी आएगी. जानकारी के लिए बता दें, पहला फेज 15 से 31 दिसंबर तक रहेगा, दूसरे फेज 1 से 15 जनवरी तक वहीं, तीसरा फेज 15 से 31 जनवरी तक रहेगा.
इन यूजर को मिलेगी 100% छूट
सरकार ने यह भी घोषणा की है कि अगर किसी का बिजली बिल 5,000 रुपये से कम है, तो उन्हें पूरी 100% छूट मिलेगी. इसके साथ अगर बिल 5,000 रुपये से अधिक है, तो 70% छूट मिलेगी. यह योजना सभी घरेलू,Commercial and private institutions के यूजर्स के लिए है.
सरकार ने दी चेतावनी
इसके अलावा, जो यूजर काउंटर पर नहीं जा सकते, उनके लिए रेजिस्ट्रेशन कैंप लगाए गए हैं. यदि कैंप पर पहुंचना संभव नहीं हो, तो वेबसाइट पर भी रेजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. रेजिस्ट्रेशन के लिए 30% बकाया राशि जमा करनी होगी. सरकार ने चेतावनी दी है कि जो लोग इस योजना का लाभ लेने के बाद भी बकाया नहीं जमा करेंगे, उनके कनेक्शन काटे जाएंगे और एफआईआर दर्ज की जाएगी.