यूपी में बार-बार चालान होना पड़ेगा महंगा, कैंसिल हो जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस
UP Driving Licence: सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. बार-बार चालान होने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा. महाकुंभ के लिए बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं. स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम होंगे. ओवरलोडिंग पर सख्ती और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान की जाएगी. जिलों में रोड सेफ्टी पार्क बनाए जाएंगे.
UP Driving Licence: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड सेफ्टी को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. अगर किसी वाहन का बार-बार चालान कटता है, तो उस व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए.
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर भी ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि होमगार्ड और पीआरडी के जवानों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि महाकुंभ के दौरान यातायात सुचारू रहे.
रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान:
मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 से 10 जनवरी तक सभी स्कूलों और कॉलेजों में रोड सेफ्टी से जुड़े जागरूकता प्रोग्राम आयोजित किए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि जिला रोड सेफ्टी समिति 5 जनवरी तक हर हाल में बैठक पूरी करे. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में हर साल 23-25 हजार लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं. उन्होंने इसे प्रदेश की क्षति बताया और कहा कि जागरूकता की कमी के कारण ये दुर्घटनाएं होती हैं. बता दें कि रोड सेफ्टी मंथ केवल लखनऊ तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे पूरे प्रदेश में चलाया जाए.
हर जिले में होगी रोड सेफ्टी की बैठक:
सीएम ने निर्देश दिया कि हर महीने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी को लेकर बैठक हो. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, स्कूल निरीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी जगहों की पहचान की जाए, जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं. दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाकर समाधान के लिए प्लान बनाया जाए. नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा या अन्य व्हीकल चलाने पर खास ध्यान दिया जाए.
साइनेज और ओवरलोडिंग पर ध्यान:
सड़क किनारे साइन लगाना काफी जरूरी है जिससे ट्रैफिक सुचारू तौर पर चल सके. ओवरलोडिंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हाईवे और एक्सप्रेसवे पर खड़े लोडेड वाहनों को तुरंत क्रेन से हटाया जाए. साथ ही कहा कि गाड़ी चलाने वालों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए सभी जिलों, तहसीलों, थानों और नगर निकायों में होर्डिंग्स लगाए जाएं. इसके अलावा, स्कूलों और कॉलेजों में रोड सेफ्टी क्लब की तर्ज पर हर जिले में रोड सेफ्टी पार्क बनाए जाएं.