menu-icon
India Daily

UP में ईद को लेकर कड़ी सुरक्षा, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी; DGP के सख्त आदेश

Eid-ul-Fitr 2025: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार न  त्योहारों के दौरान शांति सुनिश्चित करने के लिए कई  क्षेत्रों में कड़ी निगरानी का भी आदेश जारी किया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
UP Police Security Measures For Eid-ul-Fitr
Courtesy: Pinterest

UP Police Security Measures For Eid-ul-Fitr: उत्तर प्रदेश के पुलिस डिपार्टमेंट ने बुधवार को अलविदा नमाज और ईद-उल-फितर के दौरान सख्त प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार न  त्योहारों के दौरान शांति सुनिश्चित करने के लिए कई  क्षेत्रों में कड़ी निगरानी का भी आदेश जारी किया है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पुलिस प्रमुख ने अधिकारियों को कड़ी नजर रखने, निगरानी बढ़ाने के लिए ड्रोन कैमरे तैनात करने और दंगा नियंत्रण उपायों को पूरी तरह लागू करने का निर्देश दिया है.

राज्य भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जारी निर्देश में डीजीपी कुमार ने जोर देकर कहा कि एक अच्छी तरह से  क्षेत्र और सेक्टर रणनीति का पालन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की सही तरह से योजना की जानी चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि   अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों को मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस तैनाती होनी चाहिए. निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी नई प्रथा या प्रथा की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें शुरू करने के किसी भी प्रयास पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए. 

सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी

वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमुख स्थानों पर फील्ड विजिट करनी चाहिए, ताकि पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित हो सके. पुलिस बल, प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल (PAC) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया जाना है. डीजीपी ने बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित पैदल गश्त की जरूरत पर भी जोर दिया है, जिसमें bomb disposal squads और sniffer dogs का इस्तेमाल करके तोड़फोड़ विरोधी जांच की जानी चाहिए.  गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया की सख्त निगरानी का आदेश दिया गया है. 

DGP ने बयान में क्या कहा?

सुरक्षा एजेंसियां संवेदनशील क्षेत्रों में खासकर जुलूस मार्गों और प्रमुख चौराहों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल करेंगी. जबकि प्रमुख क्षेत्रों में सीसीटीवी की स्थापना सुनिश्चित की जानी चाहिए. बयान में कहा गया है कि कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा में चूक की कोई गुंजाइश नहीं होगी और त्योहार की अवधि के दौरान शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी उपायों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए.