UP Crime News: गाजियाबाद में एक मदरसे के कारी यानी मौलवी (शिक्षक) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मौलवी पर 13 साल के नाबालिग से कुकर्म का आरोप है. पीड़ित नाबालिग के मुताबिक, आरोपी मौलवी उसे रात को अपने कमरे में बुलाता था और प्राइवेट पार्ट टच करवाता था. इसके बाद गलत काम को अंजाम भी देता था. पीड़िता नाबालिग ने परिजन को बताया कि उस बारे में किसी को बताने पर फेल करने और पिटाई करने की धमकी भी देता था.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी मौलवी की पहचान साकिब के रूप में हुई है. मामला गाजियाबाद जिले के अंकुर विहार थाने का बताया जा रहा है. नाबालिग के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी मौलवी साकिब को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त यानी ACP भास्कर वर्मा ने बताया कि पीड़ित नाबालिग के परिजन की ओर से अंकुर विहार थाना क्षेत्र की डाबर तालाब चौकी में आरोपी मौलवी के खिलाफ शिकायत दी गई. 3 सितंबर को पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, 13 साल का नाबालिग स्थानीय मदरसे में पढ़ाई करता है.
नाबालिग और उसके परिजन की ओर से बताया गया कि मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी साकिब ने गलत काम को अंजाम दिया है. नाबालिग ने बताया कि मौलवी उसे रात को अपने कमरे में धमकी देकर बुलाता था. इसके बाद वो गलत काम को अंजाम देता था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया और आरोपी साकिब को मदरसे से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मौलवी बिजनौर जिले का रहने वाला है. नाबालिग ने बताया कि आरोपी मौलवी उसे आए दिन रात के अंधेरे में अपने कमरे में बुलाता था. फिर गलत हकरतें करता था. विरोध करने पर मौलवी पिटाई करने और एग्जाम में फेल करने की धमकी भी देता था.
पुलिस के मुताबिक, मौलवी की हरकतों से परेशान नाबालिग ने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. उसके बाद नाबालिग को लेकर उसके परिजन चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मौलवी साकिब के खिलाफ थाना अंकुर विहार में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.