UP Crime News: भदोही जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के घर में घरेलू काम करने वाली 18 साल की लड़की घर की छत पर एक कमरे में लटकी हुई पाई गई. सर्कल ऑफिसर अजय कुमार चौहान ने बताया कि लड़की पिछले कई सालों से बेग के घर पर काम कर रही थी और उसका परिवार मामदेव इलाके में कांशीराम आवास में रहता था. जाहिद बेग भदोही सदर सीट से सपा विधायक हैं.
अधिकारी ने बताया कि मलिकाना इलाके में विधायक के घर के ऊपरी हिस्से में एक कमरे में रहने वाली लड़की का शव पंखे से लटका मिला.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम भी मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा तथा इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
उधर, विधायक जाहिद बेग ने बताया कि लड़की पिछले 8 सालों से उनके घर में काम कर रही थी. उसे घर की ऊपरी मंजिल पर स्टोर रूम में रहने के लिए जगह दी गई थी. सुबह जब घर का दूसरा नौकर लड़की को जगाने गया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. इसके बाद उसने सबको बताया और आखिरकार पुलिस को सूचना दी गई.
सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीमें मौके पर पहुंच गईं. शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम की कार्यवाही चल रही है. एसपी कात्यायन ने
कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है. उसने खुद को क्यों फांसी लगाई, यह जांच का विषय है.
मामले की जानकारी के बाद मृतका के पिता घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि 7 महीने पहले उन्होंने बेटी को डांट लगाई थी और उसका मोबाइल छीन लिया था. उन्होंने बताया कि मोबाइल छीन लिए जाने के बाद से उनकी बेटी नाराज थी. अब सुबह हमें उसके आत्महत्या कर लेने की जानकारी सामने आई.
उधर, पिता के बयान उलट पुलिस का कहना है कि मृतका के कमरे से एक मोबाइल और दो सिमकार्ड बरामद किया गया है. पुलिस मोबाइल और सिमकार्ड के जरिए पड़ताल में जुटी है.