UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां पुलिस को एक हाईवे के किनारे प्लास्टिक के दो थैलों में युवती के शव के 20 टुकड़े मिले हैं. घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पुलिस के कई अधिकारी यहां पहुंचे. टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक ये मामला अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र का है. यहां मंगलवार को कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि हाईवे के किनारे प्लास्टिक के दो थैलों में कुछ संदिग्ध पड़ा हुआ है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो उनके भी होश उड़ गए. थैले में एक अज्ञात युवती के शरीर के 20 टुकड़े थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती गर्भवती थी. एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एक थैले में युवती का सिर तो दूसरे थैले में उसके धड़ के बाकी हिस्से थे.
पुलिस को आशंका है कि हत्यारे ने पहले युवती का गला रेतकर हत्या की. इसके बाद इलैक्ट्रिक कटर से उसके शरीर के टुकड़े किए. पुलिस को अनुमान है कि युवती की उम्र करीब 25 साल है. सूचना मिलने पर पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. सीओ अंजिल कटारिया ने घटना स्थल का जायजा लिया है.
फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा कराए गए हैं. शव की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस ने आसपास के सभी थाना क्षेत्रों को सूचना दी है. साथ ही इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस को ये भी आशंका है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां फेंका गया है.