बुलंदशहर में गुरुवार को शराब पार्टी में एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. शराब के नशे में मजाक में एक दोस्त ने दूसरे पर पेशाब कर दी, जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि एक की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि पीड़ित राहुल कुमार (32) सिकंदराबाद के सरायघासी गांव का निवासी था, जो पांच दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद कार से बुलंदशहर लौट रहा था. वे घर जाते समय शौच के लिए अपनी गाड़ी रोकी, तभी राहुल ने अंकुर कुमार पर पेशाब कर दिया.
बाकी के दोस्तों ने इसका मजाक बनाया. पुलिस ने बताया कि दोनों के विवाद बढ़ने के बाद राहुल ने अंकुर को थप्पड़ मार दिया. कुछ देर बाद सभी अनपे-अपने घर चले गए, लेकिन अंकुर अपना अपमान बर्दास्त नहीं कर पाया. रात करीब एक बजे अंकुर राहुल के घर पहुंचा और घर के आंगन में सोते समय उस पर कई बार चाकू से वार कर उसकी जान ले ली.
राहुल के पिता छत्रपाल सिंह जो कि किसान हैं, ने कहा, 'पहले तो मुझे लगा कि यह राहुल है क्योंकि वह अक्सर देर से घर आता था. लेकिन जब मैंने किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी, तो मैं दौड़कर बाहर आया और देखा कि मेरा बेटा खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसके चेहरे और गर्दन पर घाव थे. कुछ ग्रामीणों ने हमें अंकुर के साथ उसके झगड़े के बारे में बताया. अंकुर को रात में हमारे घर की ओर आते देखा गया था.
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर अंकुर और एक अन्य आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस घटना से राहुल का परिवार सदमे में है. अंकुर घटना के बाद से फरार है.