उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां जिस युवक की हत्या समलैंगिक संबंधों में की गई थी उसके आरोपी को यूपी पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्की वह एक ट्रैफिक सिपाही है. दरअसल यूपी पुलिस ने युवक का शव सदर में रेलवे लाइन किनारे में 13 जनवरी को बरामद किया था.
इस मामले में मृतक के पिता ने बेटे के चार दोस्तों को नामजद कराया था लेकिन विवेचना के दौरान ट्रैफिक सिपाही का नाम इस मामले में सामने आया. पुलिस ने ट्रैफिक लाइन में तैनात सिपाही रवींद्र पास सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.इस पूरे मामले में डेटिंग एप्स की अहम भूमिका है.
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि ट्रैफिक लाइन में तैनात रविंद्र पाल सिंह ने ग्राइंडर ऐप के जरिए इंदिरा नगर निवासी 22 साल के युवक से संपर्क किया था. 13 जनवरी 2024 को सिपाही ने फोन कर युवक को समलैंगिक संबंध बनाने के लिए बुलाया रवींद्र के कैंट स्थित आवास पर पहुंचने के बाद दोनों के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हो गई. युवक ने अनैतिक संबंध के बदले 500 रुपये मांगे और सिपाही ने 300 देने की बात कही. फिर किसी तरह मामला शांत हुआ तो दोनों ने शराब पी. इस दौरान ट्रैफिक सिपाही ने युवक की शराब में कीटनाशक पदार्थ मिला दिया, जिसे पीने से उस युवक की मौत हो गई. फिर सिपाही ने उसे वहीं फेंक दिया.
उसके बाद सिपाही ने ग्राइंडर ऐप से सारा चैट डिलीट कर दिया. इसके अलावा जहां कही भी दोनों के चैट्स थे उन सबको मिटा दिया. वहीं पिता द्वारा खोजने पर जब बेटे का शव मिला तो उन्होंने बालू अड्डा निवासी सूरज यादव, पलक, राज ठाकुर और एक शख्स को आरोपी बनाया. हालांकि जांच में नामजद किसी भी आरोपी को इस केस में भूमिका नहीं मिली.
हालांकि पुलिस ने जब युवक के फोन से लास्ट कॉल करने वालो की खोज की तो इसमें एक नंबर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल रविंद्र पाल सिंह का था. फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में सिपाही ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
वहीं डीसीपी ने बताया कि नामजद सभी आरोपियों के घटना में शामिल होने के साक्ष्य नहीं मिलने पर सभी का नाम मुकदमा से हटाया जाएगा.