menu-icon
India Daily

संभल की ऐतिहासिक धरोहर को मिल रही नई चमक, ASI की निगरानी में शुरू हुई जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई

शाही जामा मस्जिद में पेंटिंग का कार्य इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में आरंभ हो चुका है. फिलहाल, श्रमिकों को केवल दीवारों की सफेदी करने का कार्य सौंपा गया है, जिसमें दिल्ली और रुड़की से श्रमिकों को आमंत्रित किया गया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Sambhal Jama Masjid Painting
Courtesy: Social Media

Sambhal Jama Masjid Painting: उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवारों की रंगाई-पुताई का कार्य प्रारंभ हो गया है. यह कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की देखरेख में किया जा रहा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद की बाहरी दीवारों पर सफेद रंग से पेंटिंग की जा रही है.

हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद की बाहरी दीवारों की रंगाई-पुताई की अनुमति दी थी. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह कार्य केवल बाहरी दीवारों तक सीमित रहेगा और किसी भी संरचनात्मक हिस्से को क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा, कोर्ट ने बाहरी दीवारों पर लाइटिंग लगाने की भी मंजूरी दी है, लेकिन इसे बिना किसी नुकसान के किया जाना अनिवार्य होगा.

ASI की देखरेख में जारी कार्य

बता दें कि ASI की टीम ने नौ पेंटरों को इस कार्य में लगाया है, जो सफेद रंग से मस्जिद की बाहरी दीवारों की पेंटिंग कर रहे हैं. यह कार्य अगले चार से सात दिनों में पूरा होने की संभावना है. आईआईएनएस से बातचीत में मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली एडवोकेट ने बताया कि मजदूरों की संख्या जल्द ही बढ़ाई जाएगी ताकि कार्य समय पर पूरा हो सके.

दिल्ली से बुलाए गए पेंटर

हालांकि, मस्जिद की पेंटिंग का कार्य दिल्ली से आए मजदूरों द्वारा किया जा रहा है. मजदूरों में से एक, रईस ने बताया कि उन्हें इस काम के लिए सात दिन का समय मिला है और वे निर्धारित समय के भीतर कार्य पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.