Delhi Assembly Elections 2025

पलायन बैन!, इस राज्य में नौकरी की होने जा रही बरसात, होगा करोड़ों का निवेश

यूपी में प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह में कई दिग्गज शामिल हुए. इसमें सैमसंग, जेके ग्रुप, बिड़ला कॉर्पोरेशन, गैलेंट,एचसीएल और हिंदुजा समूह के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीएम योगी के प्रति आभार व्यक्त किया और यूपी में आगे निवेश के लिए अपनी योजनाओं को साझा किया है.

Social Media
India Daily Live

Investment in UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औधोगिक इकाइयों को 1,333 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन वितरित किए और 10 औधोगिक इकाइयों को उत्तर प्रदेश में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रदान किया. लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने व्यापार करने में आसानी और जीवन जीने में आसानी दोनों के मामले में प्रगति की है. 

वहीं निवेशकों को प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सैमसंग के मालिक जे बी पार्क ने कहा कि हमने साल 2018 में मोबाइल निर्माण फैक्ट्री लगाई. हम उनके सहयोग के आभारी है. सैमसंग आगे भी यूपी में ही निवेश करेगा. हमने मोबाइल निर्माण का पूरा इको सिस्टम बनाया है.

जेके सीमेंट यहां करेगा 4200 करोड़ का निवेश

जेके सीमेंट के सिंघानिया ने कहा,  'हमने तीसरा प्लांट सरकार के सहयोग से प्रयागराज में बहुत कम समय में लगा दिया. हमने 1500 करोड़ का निवेश भी कर दिया है. आगे उन्होंने कहा 500 करोड़ रुपये का निवेश मेडिकल में व 1000 करोड़ शोध व बिल्डिंग मटेरियल सेक्टर में निवेश करेंगे. गैलेंट इस्पात के सीपी अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार में हमने अपना निवेश किया, 11 हजार को रोजगार दिया है. अब कंपनी 4200 करोड़ का निवेश जल्द करने जा रही है. इसमें 500 करोड़ लखनऊ में निवेश करेंगे. इसमें 4000 को रोजगार दिया जाएगा'.


लखनऊ में इलेक्ट्रिक बस निर्माण फैक्ट्री का निर्माण

हिंदुजा समूह ने कहा कि लखनऊ में इलेक्ट्रिक बस निर्माण फैक्ट्री का निर्माण चल रहा है. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा. बिरला कॉरपोरेशन के एमडी और सीईओ संदीप घोष ने कहा,'रोटी और कपड़ा के बाद, मकान एक सार्वभौमिक आकांक्षा है. हमारे द्वारा उत्पादित सीमेंट के  प्रत्येक 100 बैग का उपयोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के निर्माण में किया जाता है. उत्तर प्रदेश के सरकार ने उस योगदान को स्वीकार किया है. आगे उन्होंने कहा, निवेश कई कारकों पर निर्भरों पर करता है जिसमें राज्य में शासन का माहौल भी शामिल है'.

गोरखपुर में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश

गैलेंट स्टील के चेयरमैन सीपी अग्रवाल ने कहा, गैलेंट ने 2006 से अब तक गोरखपुर में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है और इसमें से आधे से ज्यादा निवेश योगी सरकार के दौरान हुआ है.

प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह में कई दिग्गज शामिल

बता दें कल यानी शुक्रवार को यूपी में कई दिग्गज जैसे सैमसंग, जेके ग्रुप, बिड़ला कॉर्पोरेशन, गैलेंट,एचसीएल और हिंदुजा समूह के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीएम योगी के प्रति आभार व्यक्त किया और यूपी में आगे निवेश के लिए अपनी योजनाओं को साझा किया है.