UP Byelection Result: अखिलेश यादव का 'मुस्लिम दांव' पड़ गया फीका? जहां उतारे मुस्लिम कैंडिडेट्स वहां योगी के 'भगवाधारियों' ने पकड़ी रफ्तार!
UP Bypolls Result 2024: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त मिलती दिख रही है. 9 में 6 सीटों पर NDA गठबंधन आगे चल रहा है. अखिलेश का मुस्लिम कार्ड फेल होता नजर आ रहा है.
UP Bypolls Result 2024 : उत्तर प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे. आज यानी 23 नवंबर को वोटों की गिनती जारी है. 9 सीटों पर सपा और भाजपा में जोरदार टक्कर दिख रही है. लेकिन शुरुआती रुझानों में बीजेपी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए नजर आ रहे हैं. अखिलेश यादव ने कुछ सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट्स को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन योगी के भगवाधारियों ने पूरी बाजी ही पलट दी. आइए जानते हैं जिन सीटों पर अखिलेश यादव ने मुस्लिम कार्ड खेला वहां का हाल कैसा है, कौन आगे चल रहा और कौन पीछे?
मीरापुर सीट से पिछड़े अखिलेश के सुम्बुल राणा
मीरपुर सीट से एनडीए की ओर से RLD की प्रत्याशी मिथलेश पाल चुनावी मैदान में है. इस समय वह आगे चल रही हैं. खबर लिखे जाने तक वह 7 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, सपा की सुम्बुल राणा दूसरे नंबर पर चल रही हैं.
फूलपुर में योगी खिलाने वाले हैं कमल
प्रयागराज की फूलपूर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. 7 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सपा के मुज्तबा सिद्दीकी हैं. दोनो प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
सीसामऊ में चली अखिलेश की साईकिल
बात अगर सीसामऊ विधनसभा सीट की करें तो यहां पर सपा की नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं. वह बीजेपी के सुरेश अवस्थी से करीब 22 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
कुंदरकी सीट पर बीजेपी का परचम
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से बीजेपी की जीत तय है. 19वें राउंड की गिनती में बीजपी के रामवीर सिंह 18 हजार से अधिक वोटों आगे चल रहे हैं. वहीं. सपा के हाजी रिजवान दूसरे नंबर पर है. हाजी रिजवान को अब तक 12933 वोट मिले हैं. जबकि, रामवीर सिंह को 111470 वोट मिले हैं.
Also Read
- मां ने 2 बच्चों का गला दबाकर की हत्या, 7 साल पहले मुस्लिम से की थी शादी, अब सता रहा है ये डर
- 2 नंबर ने ले ली शिवानी की जिंदगी, UP पुलिस भर्ती परीक्षा में असफलता के बाद कर ली खुदकुशी
- पुलिस स्टेशन बना स्पा सेंटर! प्रतापगढ़ में दरोगा जी कराते रहे मसाज, महिला लगाती रही गुहार; Video में देखें थानेदार के तेवर