प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के चलते 24 तारीख को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. इस परीक्षा को बाद में कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देबी ने मीडियो को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाकी परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक होगी. यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने वाली थीं लेकन अब 24 फरवरी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.
यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा- प्रयागराज में कुंभ के चलते 24 तारीख की यूपी बोर्ड की परीक्षा निरस्त की गई है...बाद में कराई जाएगी परीक्षा...
बाकी जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके अनुसार परीक्षा होगी... pic.twitter.com/k4dpvSZam7
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) February 21, 2025
यूपी बोर्ड एग्जाम शेड्यूल
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में नकल न हो इसके लिए निगरानी हेतु एसटीएफ और एलआईयू को भी अलर्ट किया गया है. साथ ही 16 वरिष्ठ अधिकारियों को मंडल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
लखनऊ में 127 परीक्षा केंद्र
राजधानी लखनऊ में बोर्ड की परीक्षा के लिए 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 126 नियमित और एक मॉडल जेल केंद्र शामिल है. इन परीक्षा केंद्रों में कुल 1,03,778 परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले हैं जिनमें हाईस्कूल के 53,931 और इंटरमीडिएट के 49,847 परीक्षार्थी शामिल हैं.