menu-icon
India Daily

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, महाकुंभ के चलते 24 तारीख को होने वाली परीक्षा हुई रद्द

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में नकल न हो इसके लिए निगरानी हेतु एसटीएफ और एलआईयू को भी अलर्ट किया गया है. साथ ही 16 वरिष्ठ अधिकारियों को मंडल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
UP Board exam to be held on 24th canceled due to Mahakumbh

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के चलते 24 तारीख को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. इस परीक्षा को बाद में कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देबी ने मीडियो को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाकी परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक होगी.  यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने वाली थीं लेकन अब 24 फरवरी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

 

यूपी बोर्ड एग्जाम शेड्यूल
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में नकल न हो इसके लिए निगरानी हेतु एसटीएफ और एलआईयू को भी अलर्ट किया गया है. साथ ही 16 वरिष्ठ अधिकारियों को मंडल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

लखनऊ में 127 परीक्षा केंद्र
राजधानी लखनऊ में बोर्ड की परीक्षा के लिए 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 126 नियमित और एक मॉडल जेल केंद्र शामिल है. इन परीक्षा केंद्रों में कुल 1,03,778  परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले हैं जिनमें हाईस्कूल के 53,931 और इंटरमीडिएट के 49,847 परीक्षार्थी शामिल हैं.