UP Board Exam Result 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने आज यानी शनिवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के प्रयागराज मुख्यालय में यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने नतीजे घोषित किए.
10वीं की टॉपर प्राची निगम बनी हैं, जिन्हें 591 मार्क्स मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर दीपिका सोनकर हैं. उन्हें 590, जबकि तीसरे स्थान पर तीन छात्राएं हैं. इनमें नविका सिंह, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर हैं. तीनों को 588 मार्क मिले हैं.
12वीं के टॉपर शुभम वर्मा बने हैं, जिन्हें 489 मार्क्स मिले हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर 6 छात्र हैं, जिन्हें 488 मार्क्स मिले हैं. इनमें विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता, सुजाता पांडे शामिल हैं. वहीं तीसरे नंबर पर 5 स्टूडेंट्स हैं, जिन्हें 487 मार्क्स मिले हैं. इनमें शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा, पलक सिंह शामिल हैं.
12वीं में लड़कों के मुकाबले, लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास परसेंटेज 88.42 है, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 77.78 है.
वहीं, 10वीं में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. हाई स्कूल फाइनल परीक्षा में लड़कियों का पास परसेंटेज 93.40 है, जबकि लड़कों का 86.05 प्रतिशत है.
इस साल यूपी बोर्ड के करीब 55 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. इनमें 10वीं और 12वीं दोनों के स्टूडेंट्स शामिल हैं. 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अगर आपके बच्चों ने भी 10वीं या 12वीं का एग्जाम दिया है या कोई छात्र खुद अपना रिजल्ट देखना चाहता है, तो इन तीन तरीकों से मार्कशीट डाउनलोड कर सकता है.
पहला तरीका- UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
दूसरा तरीका- SMS के जरिए
तीसरा तरीका- डिजिलॉकर के जरिए.
वेबसाइट पर कैसे देखें रिजल्ट?