menu-icon
India Daily

'तुमको काजू, पिस्ता, बादाम खूब खिलाए, पर वोट नहीं दिया', राशन डीलर की शिकायत करने पहुंचे फजलू पर भड़के BJP विधायक, देखें वीडियो

फजलू का आरोप था कि राशन डीलर उन्हें जरूरी राशन देने से मना कर रहा था, लेकिन जब उन्होंने शिकायत की तो विधायक ने उनका साथ नहीं दिया. 

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Bulandshahr BJP MLA
Courtesy: X@SachinGuptaUP

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बीजेपी के स्थानीय विधायक प्रदीप चौधरी ने एक राशन डीलर के खिलाफ शिकायत करने गए शख्स की शिकायत सुनने से साफ इनकार कर दिया. वहीं, इस घटना ने इलाके में सियासी हलचल मचा दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस पर लोग लगातार विधायक को ट्रोल कर रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बुलंदशहर जिले के बीजेपी के स्थानीय विधायक प्रदीप चौधरी फरियादियों की जन सुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान इलाके के एक शख्स फजलू ने राशन डीलर के खिलाफ शिकायत करने के लिए विधायक प्रदीप चौधरी से मिलने का प्रयास किया, लेकिन विधायक ने न सिर्फ उनकी शिकायत सुनने से इनकार किया.

जानिए क्या है पूरा मामला?

इस दौरान बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी खुलेआम फजलू की शिकायत सुनने से मना कर दिया. साथ ही यह भी कहा, "मैं सिफारिश नहीं कर पाऊंगा. एक भी वोट नहीं मिला मुझे. तुमको काजू, पिस्ता, बादाम खूब खिलाए, पर वोट नहीं दिया. वहीं, विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इससे न सिर्फ विधायक की आलोचना हुई, बल्कि इसने राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू कर दिया.

फजलू का आरोप था कि राशन डीलर उन्हें जरूरी राशन देने से मना कर रहा था, लेकिन जब उन्होंने शिकायत की तो विधायक ने उनका साथ नहीं दिया. 

जानें स्थानीय लोग क्या बोले?

स्थानीय निवासियों का कहना है कि विधायक का ऐसा रुख जनता के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को सभी की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करना चाहिए, न कि निजी लाभ और राजनीतिक फायदे को ध्यान में रखकर अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ना चाहिए.