Bareilly News: उत्तर प्रदेश पुलिस में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) की आठवीं बटालियन के एक सिपाही को अपनी पत्नी मीनू उर्फ मीना की निर्मम हत्या के आरोप में दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, इस हत्या को शुरुआत में लूट का नाटक दिखाने के लिए एक साजिश रची जा रही थी, जिसका अब भंडाफोड़ हुआ है.
अधिकारियों ने बताया कि PAC के सिपाही रवि कुमार ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची और हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी.। इसके बाद उसने हत्या को छिपाने की कोशिश की और इसे लूट का नाटक बताकर पुलिस को गुमराह किया.
यूपी के जिला बरेली में PAC सिपाही रवि कुमार ने 3 लाख रुपए सुपारी देकर पत्नी मीनू उर्फ मीना की हत्या करवा दी। एम्बुलेंसकर्मी जतिन ने 7 जहरीले इंजेक्शन गले में लगाए, जिससे मीनू की मौत हो गई। सिपाही की गर्लफ्रेंड है, जिसके लिए उसने पत्नी का मर्डर करवाया। pic.twitter.com/rumpqJjjaH
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 28, 2025
रवि समेत तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मीनू के पिता जगदीश ने दामाद पर शक होने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद गुरुवार को रवि कुमार, डेंटिस्ट शानू (27) और नर्सिंग सहायक जतिन (28) को गिरफ्तार किया गया था.
पत्नी को मारने के लिए पति ने रची थी साजिश
पुलिस अधिकारियों ने शानू और जतिन द्वारा प्रयोग की गई मोटरसाइकिल के साथ हत्या में इस्तेमाल किए गए गहने, सिरिंज और जहरीले इंजेक्शन भी बरामद किए थे. एएसपी ने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि रवि कुमार अपनी शादी से खुश नहीं था, उसका विवाह 2015 में मीनू से हुआ था, और उसकी तीन बेटियां भी थीं.
तांत्रिकों और जादू-टोने का लिया सहारा
उन्होंने बताया कि रवि कुमार ने तांत्रिकों तक की मदद ली थी. उसे ऐसा लगता था कि उसकी पत्नी पर ‘भूत-प्रेत’ का साया है. पुलिस का कहना है कि रवि का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध था और वह उस महिला से शादी करना चाहता था.