menu-icon
India Daily

अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे सपा नेता, CM योगी बोले -सदन में हार की खुन्नस न निकाले विपक्ष

बजट सत्र में विपक्ष सरकार को हर एक तरफ से घेरने की कोशिश में लगा हुआ है. वही, सीएम योगी की तैयारी देखकर लग रहा है कि वह विपक्ष को शांत कराने के लिए और हर एक सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Uttar Pradesh Assembly Election Budget Session 2025-26
Courtesy: Social Media

Uttar Pradesh Assembly Election Budget Session 2025-26- उत्तर प्रदेश का विधानसभा सत्र आज यानी 18 फरवरी से शुरू हो रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सदन को आज संबोधित करेंगे. बजट के पहले ही दिन विपक्ष सरकार को घेरने के कोशिश में लगा है. सदन की शुरुआत हंगामे के साथ हो सकती है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी के नेता विधानसभा में अस्थि और कलश लेकर पहुंचे हैं. SP MLC आशुतोष सिन्हा साइकिल चलाकर एक हाथ में अस्थी-कलश टांगकर विधानसभा पहुंचे. 

साइकिल से अस्थि-कलश टांगकर विधानसभा पहुंचे समाजवादी पार्टी के MLC आशुतोष सिन्हा ने कहा, "इस नैतिकता के कलश को लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे. हम बजट सत्र में महाकुंभ का मुद्दा उठाकर सरकार का घेराव करेंगे और उससे तीखे सवाल पूछेंगे."

यूपी के बजट सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे औ    र वरिष्ठ सपा नेता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद है. विपक्ष का हाव-भाव देखकर लग रहा है कि वह सरकार से तीखे सवाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

सीएम योगी ने दी नसीहत

बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन की कार्यवाही चलाना केवल सत्ताधारी पक्ष की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि विपक्ष का भी यह कर्तव्य है. उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष हार की निराशा से प्रभावित होकर सदन की कार्यवाही में विघ्न नहीं डालेगा. हार की नाराजगी सदन में व्यक्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के प्रत्येक सवाल का उत्तर दिया जाएगा और सार्थक चर्चा की आवश्यकता है. सभी को संसदीय आचरण का पालन करना चाहिए.