PG ओनर ने छात्रों के मुंह में ठूंसा कपड़ा, बेल्ट से की पिटाई, वायरल वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह

UP Agra Crime News: यूपी के आगरा में पीजी ओनर की हैवानियत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वयारल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ओनर किस तरह से दो छात्रों की बेल्ट से पिटाई कर रहा है.

@KrishnaTOI
India Daily Live

UP Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पीजी हॉस्टल के ओनर ने किराया विवाद के चलते दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीजी ओनर ने छात्रों के मुंह में कपड़ा ठूंस कर बेल्ट से उनकी पिटाई की.

यह घटना आगरा के एक पीजी हॉस्टल की बताई जा रही है, जहां शिवम नामक एक छात्र जो एटा जिले का निवासी है, पढ़ाई के लिए आगरा आया था. बताया जा रहा है कि इस पीजी में रहने के दौरान उसका हॉस्टल मैनेजर के साथ किराए को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते मैनेजर ने शिवम और उसके एक साथी के साथ मारपीट की. घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग इस पर गुस्सा जाहिर करने लगे.

वायरल हो रहा घटना का वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो छात्रों के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है और पीजी मैनेजर उन्हें बेल्ट से बेरहमी से मार रहा है. छात्रों की दर्दनाक चीखें और मैनेजर की क्रूरता इस वीडियो में साफ नजर आ रही है. इस घटना के बाद शिवम डर के मारे बिना कोई शिकायत किए अपने घर चला गया.

पुलिस की प्रतिक्रिया

वीडियो के वायरल होने के बाद आगरा के पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट किया कि यह मामला पुराना है और संबंधित पीजी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही न्यू आगरा पुलिस स्टेशन द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का यह बयान आने के बाद लोगों ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. एक यूजर ने कहा, "इस क्रूर आदमी को तुरंत जेल भेजा जाए." वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "समाज में बर्बरता बढ़ती जा रही है. हर कोई बदला लेने पर उतारू है, किसी की सुनने को कोई तैयार नहीं है."