menu-icon
India Daily

Viral Video: रीलबाजी के चक्कर में पटरी पर लेटा शख्स, सामने से आई तेज रफ्तार ट्रेन, फिर जो हुआ...

एक शख्स महज रील बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए ट्रेन की पटरी पर लेट जाता है और ट्रेन को अपने ऊपर से गुजरने देता है. इतना ही नहीं इसके बाद वो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करता है

auth-image
Edited By: Garima Singh
unnao man
Courtesy: x

Viral reel: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स महज रील बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए ट्रेन की पटरी पर लेट जाता है और ट्रेन को अपने ऊपर से गुजरने देता है. इस खतरनाक हरकत को रिकॉर्ड कर उसने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शख्स का नाम रंजीत चौरसिया है, और यह घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की बताई जा रही है. उन्नाव पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रंजीत के खिलाफ कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

वायरल वीडियो और लोगों की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो अब तक 46.5 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "ट्रेन इसके ऊपर से नहीं गुजरी है, वीडियो एडिटेड है, कट-पेस्ट करके रील बनाई गई है, बाकी इलाज सही किया है इसको गिरफ्तार करके क्योंकि इस रील को देखने के बाद दूसरे लोग प्रेरणा लेते जो उनकी जान ले सकता है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "अच्छा है जेल जा रहा है... वरना अब तक ऊपर जा चुका होता." तीसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "बहुत तकलीफ होता है जब ऐसे लोग जिंदा बच जाते हैं." 

पुलिस की सख्ती 

उन्नाव पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रंजीत चौरसिया को हिरासत में लिया. पुलिस का मानना है कि इस तरह की हरकतें न केवल व्यक्ति की जान को खतरे में डालती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर इसे देखकर अन्य लोग भी ऐसी खतरनाक रील्स बनाने की कोशिश कर सकते हैं. रंजीत की गिरफ्तारी को कई लोगों ने सही ठहराया है, क्योंकि यह समाज में एक सख्त संदेश देता है कि जान जोखिम में डालकर लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रील्स के पीछे की सनक और खतरे

आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अपनी जान तक दांव पर लगा रहे हैं. रंजीत का यह वीडियो इसी सनक का एक उदाहरण है. इस घटना ने समाज और प्रशासन दोनों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ऐसी हरकतों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाना जरूरी है.