उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक अनियंत्रित गैस कंटेनर ने कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
#फतेहपुर: कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा पर एक अनियंत्रित गैस कंटेनर ने कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 21, 2025
यह दर्दनाक हादसा पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो… pic.twitter.com/Ugnd1pId3M
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कंटेनर चालक की तलाश में जुटी है.
कैसे हुआ हादसा
अभी तक हादसे का सही कारण पता नहीं चल पाया है.पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर जांच कर रही है.
यातायात बाधित
हादसे के बाद टोल प्लाजा पर यातायात बाधित हो गया.पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात को सामान्य कराया.
प्रशासन की लापरवाही?
स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.