menu-icon
India Daily

Video: आरोपी को गिरफ्तार करने गांव पहुंची थी पुलिस, आग बबूला होकर शख्स ने धूं-धूंकर जला दी दारोगा की बाइक

Uttar Pradesh Umra: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव वाले और दरोगा जब शख्स की ओर बढ़ते हैं तभी वह फारसा लेकर सभी के पीछे भागने लगा जाता है. ऐसे में सभी गांव वाले डरकर वहां से भागने लग जाते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh Crime
Courtesy: Twitter

Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के  उमरा गांव से एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने दरोगा की बाइक को जला दिया और फरसा लेकर दरोगा और सिपाही को दौड़ा दिया. यह मामला मिल एरिया क्षेत्र का बताया जा रहा है. दरअसल, कुछ ग्रामीणों ने शख्स की शिकायत की थी तभी दरोगा और सिपाही गांव पहुंचे थे और उन्हें महंगा पड़ गया. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव वाले और दरोगा जब शख्स की ओर बढ़ते हैं तभी वह फारसा लेकर सभी के पीछे भागने लगा जाता है. ऐसे में सभी गांव वाले डरकर वहां से भागने लग जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाने से पुलिस बल बुलाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

आग बबूला हुआ आरोपी

आरोपी का नाम रामकिशोर बताया जा रहा है जिसकी उम्र 50 साल है. आरोपी गांव वालों के साथ मारपीट कर रहा था. इस वजह से ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद दरोगा शुभम शर्मा सिपाही राहुल गुप्ता को लेकर बाइक से गांव पहुंचे थे. दारोगा ने रामकिशोर को फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई की चेतावनी जताई थी जिसके बाद वह आरोपी आग बबूला हो गया और फरसा लेकर दौड़ने लगा. 

बाइक की टंकी तोड़ लगाई आग 

रामकिशोर ने बाइक की टंकी तोड़ी और पुआल रखकर आग लगा दी. गांव वालों का कहना है कि रामकिशोर दबंग किस्म का है. वह आए दिन लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करता है. इस व्यवहार के देखते हुए सब दहशत में रहते थे और कोई पुलिस शिकायत नहीं करते थे. 

थाना प्रभारी राजीव सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि रामकिशोर को सरकारी काम में अड़चन डालने और जान से मारने की कोशिश, बाइक जलाने की धाराओं को लेकर केस दर्ज किया गया है. फिलहाल रामकिशोर को जेल भेज दिया गया है.