Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के उमरा गांव से एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने दरोगा की बाइक को जला दिया और फरसा लेकर दरोगा और सिपाही को दौड़ा दिया. यह मामला मिल एरिया क्षेत्र का बताया जा रहा है. दरअसल, कुछ ग्रामीणों ने शख्स की शिकायत की थी तभी दरोगा और सिपाही गांव पहुंचे थे और उन्हें महंगा पड़ गया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव वाले और दरोगा जब शख्स की ओर बढ़ते हैं तभी वह फारसा लेकर सभी के पीछे भागने लगा जाता है. ऐसे में सभी गांव वाले डरकर वहां से भागने लग जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाने से पुलिस बल बुलाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
रायबरेली-मानसिक विछिप्त व्यक्ति ने डायल 112 पुलिस वहान में लगाई आग मारपीट के मामले में पहुंची थी पुलिस ने आरोपी को पकड़ा,कांस्टेबल फूलचंद वा रामकुमार ने की थी मारपीट को रोकने की कोशिश,मिल एरिया थानाक्षेत्र के उमरा गांव का है मामला@raebarelipolice @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/kuZfbaJ7W6
— Shiva Maurya Journalist (@shivamaurya50) February 25, 2025
आरोपी का नाम रामकिशोर बताया जा रहा है जिसकी उम्र 50 साल है. आरोपी गांव वालों के साथ मारपीट कर रहा था. इस वजह से ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद दरोगा शुभम शर्मा सिपाही राहुल गुप्ता को लेकर बाइक से गांव पहुंचे थे. दारोगा ने रामकिशोर को फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई की चेतावनी जताई थी जिसके बाद वह आरोपी आग बबूला हो गया और फरसा लेकर दौड़ने लगा.
रामकिशोर ने बाइक की टंकी तोड़ी और पुआल रखकर आग लगा दी. गांव वालों का कहना है कि रामकिशोर दबंग किस्म का है. वह आए दिन लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करता है. इस व्यवहार के देखते हुए सब दहशत में रहते थे और कोई पुलिस शिकायत नहीं करते थे.
थाना प्रभारी राजीव सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि रामकिशोर को सरकारी काम में अड़चन डालने और जान से मारने की कोशिश, बाइक जलाने की धाराओं को लेकर केस दर्ज किया गया है. फिलहाल रामकिशोर को जेल भेज दिया गया है.