menu-icon
India Daily

Lucknow Murder: लखनऊ में दो युवकों की निर्मम हत्या, प्रेम प्रसंग या रंजिश? जांच में जुटी पुलिस

Lucknow Murder: लखनऊ के काकोरी इलाके में दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर उनके शव सड़क किनारे फेंक दिए गए. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
crime
Courtesy: Social Media

Lucknow Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर उनके शव सड़क किनारे फेंक दिए गए. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतकों की पहचान रोहित लोधी और मनोज के रूप में की है. मनोज आईटीआई का छात्र था. बता दें कि मृतकों के परिवारवालों का आरोप है कि हत्या से पहले रोहित और मनोज को बुरी तरह पीटा गया था. दोनों के शवों पर गहरी चोटों के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम को जांच में शामिल किया गया है.

दावत की बात कहकर घर से निकले थे

बताते चले कि पुलिस जांच में सामने आया है कि शुक्रवार शाम दोनों युवक दावत में जाने की बात कहकर घर से निकले थे. कुछ घंटों बाद उनकी हत्या की खबर आई. घटनास्थल पर मिले निशान यह संकेत देते हैं कि मरने से पहले दोनों ने काफी संघर्ष किया होगा.

प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है. हालांकि, अन्य एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने आएगी.

पुलिस जांच जारी

फिलहाल, पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई हैं. अपराधियों तक पहुंचने और हत्या के असली कारणों का पता लगाने के लिए सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच की जा रही है.