menu-icon
India Daily

सुलतानपुर में 25 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने मारी थी छापेमारी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कुड़वार क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रविवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इन तस्करों के पास से करीब 25 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद हुई है

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rs 25 lakh in Sultanpur
Courtesy: x

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कुड़वार क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रविवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इन तस्करों के पास से करीब 25 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने इस कार्रवाई को कुड़वार थाना क्षेत्र के बांसी गांव में अंजाम दिया, जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय अभिषेक सिंह और 40 वर्षीय अशोक के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 252 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों तस्कर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय थे और लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि बांसी गांव में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इसके बाद कुड़वार थाने की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज, भेजे गए जेल

पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से आया और इसके वितरण नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं.

पुलिस की सख्ती से बढ़ी तस्करों की मुश्किलें

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. गश्त और निगरानी को और सख्त किया गया है, ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके. उन्होंने कहा, "हम क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."