menu-icon
India Daily

ताजमहल के अंदर 'पेशाबकांड' से मचा हड़कंप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Agra Taj Mahal Viral Video: ताजमहल के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दो पर्यटक गार्डन में खुले में पेशाब करते नजर आ रहे हैं. उनके बगल से अन्य पर्यटक भी गुजर रहे हैं इसके बावजदू उनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Taj Mahal Viral Video
Courtesy: @madanjournalist

Agra Taj Mahal Viral Video: ताजमहल देखने गए दो पर्यटकों ने कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. दरअसल, दो पर्यटकों ने वॉशरूम में जाने की बजाए ताजमहल के गार्डन में खुले में ही पेशाब कर दिया. उनके इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब सोशल मीडिया पर ताजमहल के अंदर हुए इस पेशाबकांड को लेकर हंगामा मचा हुआ है. 

वायरल वीडियो में दो व्यक्ति नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों ताजमहल के अंदर बने गार्डन में पेशाब करते देखे जा रहे हैं. पास से अन्य पर्यटक भी गुजरे लेकिन इसका प्रभाव पेशाब कर रहे लोगों पर नहीं पड़ा. 

पेशाब करने से नहीं रोक पाए सुरक्षाकर्मी

ताजमहल में आए दिन तरह-तरह की अनधिकृत गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. इस ऐतिहासिक स्मारक के अंदर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात है फिर भी दो पर्यटकों ने गार्डन में खुले में टॉयलेट कर दिया है. इतना ही ताजमहल के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं इसके बावजूद उन्हें किसी ने नहीं रोका. 

मांगी गई रिपोर्ट 

वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला अपर लेवल तक जा पहुंचा है. अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ आरके पटेल ने ताजमहल के प्रभारी को तलब करते हुए पेशाबकांड की रिपोर्ट मांगी है. अब ये पता लगाया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो आखिर कब का है. 

कब का है वीडियो?

वायरल वीडियो को देखकर ये लग रहा है कि यह वीडियो अभी का नहीं है. क्योंकि बारिश की वजह से ताजमहल के गार्डन में पानी भर गया है. ऐसे में अब ताजमहल प्रभारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि वायरल वीडियो कब का है. 

ताजमहल के गुंबद से टपक रहा है पानी

वहीं, शुक्रवार को हुई मुसलाधार बारिश की वजह से ताजमहल के मेन गुंबद से पानी का रिसाव देखने को मिला. इसे लेकर ASI की टीम जांच में जुट गई है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर गुंबद में पानी कहां से आ रहा है.