Agra Taj Mahal Viral Video: ताजमहल देखने गए दो पर्यटकों ने कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. दरअसल, दो पर्यटकों ने वॉशरूम में जाने की बजाए ताजमहल के गार्डन में खुले में ही पेशाब कर दिया. उनके इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब सोशल मीडिया पर ताजमहल के अंदर हुए इस पेशाबकांड को लेकर हंगामा मचा हुआ है.
वायरल वीडियो में दो व्यक्ति नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों ताजमहल के अंदर बने गार्डन में पेशाब करते देखे जा रहे हैं. पास से अन्य पर्यटक भी गुजरे लेकिन इसका प्रभाव पेशाब कर रहे लोगों पर नहीं पड़ा.
ताजमहल में आए दिन तरह-तरह की अनधिकृत गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. इस ऐतिहासिक स्मारक के अंदर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात है फिर भी दो पर्यटकों ने गार्डन में खुले में टॉयलेट कर दिया है. इतना ही ताजमहल के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं इसके बावजूद उन्हें किसी ने नहीं रोका.
#आगरा-#ताजमहल के अंदर दो लोगों का टायलेट करते वीडियो हुआ वायरल, सीआईएसएफ और ताज सुरक्षा पर उठ रहे सवाल. एसआई ने शुरू की जांच।#tajmahal | #Agra @Uppolice pic.twitter.com/rDxlV7Z1Ye
— Ankit Shukla (@ankit_shuklaa) September 14, 2024
वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला अपर लेवल तक जा पहुंचा है. अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ आरके पटेल ने ताजमहल के प्रभारी को तलब करते हुए पेशाबकांड की रिपोर्ट मांगी है. अब ये पता लगाया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो आखिर कब का है.
वायरल वीडियो को देखकर ये लग रहा है कि यह वीडियो अभी का नहीं है. क्योंकि बारिश की वजह से ताजमहल के गार्डन में पानी भर गया है. ऐसे में अब ताजमहल प्रभारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि वायरल वीडियो कब का है.
वहीं, शुक्रवार को हुई मुसलाधार बारिश की वजह से ताजमहल के मेन गुंबद से पानी का रिसाव देखने को मिला. इसे लेकर ASI की टीम जांच में जुट गई है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर गुंबद में पानी कहां से आ रहा है.