menu-icon
India Daily

VIDEO: महिला के लिए शराब के नशे में भिड़े दो गुट, वीडियों में देखें कैसे लड़की की वजह से नए साल का जश्न हुआ फीका

VIDEO: इस बार अलग-अलग शहरों में नए सालका जश्न अलग-अलग अंदाज में मनाया गया है. हालांकि, कुछ शहर ऐसे थे जहां नए साल का जश्न फीका हो गया. कुछ ऐसा ही यूपी के नोएडा में भी हुआ.यहां नए साल के दिन दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई. इसका वीडियो भी सामने आया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Two group fight for women in Noida Garden Galleria Mall watch Viral Video
Courtesy: Social Media

VIDEO:  नए साल 2025 के जश्न में खुशी और उमंग के बीच नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. मॉल के प्रसिद्ध टॉय बॉय पब के बाहर दो समूहों के बीच मारपीट हो गई. इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह झगड़ा एक महिला के साथ बदतमीजी किए जाने के कारण हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद एक 28 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगा. इस वीडियो में एक बड़ी भीड़ दिखाई दे रही है, जहां एक व्यक्ति को घसीटते हुए ले जाया जा रहा है, जबकि चारों ओर शोर-शराबा सुनाई दे रहा है. 

वीडियो में दिख रहे लोग आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

आप भी देखें Video

यह पहली बार नहीं है जब गार्डन गैलेरिया मॉल में ऐसी घटनाएं हुई हों. इससे पहले भी यहां पर झगड़े और विवाद होते रहे हैं, जिससे मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. मॉल में हुई इस घटना ने यह सवाल उठाया है कि क्या सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की उचित व्यवस्था है, खासकर जब बड़े समारोह या त्योहारों के दौरान भीड़ जमा होती है.

हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं आई है, लेकिन जैसे ही शिकायत मिलेगी, वे उचित कार्रवाई करेंगे.