देश में दलितों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन दलितों पर अत्याचार के मामने किसी ना किसी इलाके से सामने आते रहते हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज का है, जहां दबंगों ने कथित तौर पर दो दलित युवकों को बेरहमी से पीटा. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी.
हाथ जोड़कर मांगते रहे रहम की भीख
सहावर कोतवाली का मामला
पूरा मामला सहावर कोतवाली क्षेत्र के इकबालगंज गांव के पास का बताया जा रहा है. दलितों पर अत्याचार का यह कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं.
आखिर आधुनिक भारत में कमजोर और दलितों पर अत्याचार के मामले धमने का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं. यह पूरी तरह से सरकार की नाकामी को उजागर करता है. जिस सरकार व प्रशासन के कंधों पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वह लोगों को सुरक्षा क्यों नहीं दे पा रही है. यह गंभीर चिंता का विषय है और इस पर त्वरित और सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है.