गौवंश के मांस को भैस के मांस के रूप में पैकिंग कर तस्करी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार

हाल ही में खबर आई है कि यूपी के ग्रेटर नोएडा में गोमांस की बड़े स्तर पर तस्करी की जा रही थी. जिसमें दादरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये गौवंश के मांस की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त को पूछताछ के बाद अपराध की पुष्टि होने पर गिरफ्तार किया गया है.

social media

Cow Meat Smuggling: यूपी के ग्रेटर नोएडा में गोमांस की बड़े स्तर पर तस्करी की जा रही थी. जिसमें दादरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये गौवंश के मांस की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त को पूछताछ के बाद अपराध की पुष्टि होने पर गिरफ्तार किया गया है.

गौ मांस की तस्करी करते थे आरोपी

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि क्राइम ब्रांच गौतमबुद्धनगर एवं थाना दादरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये गौवंश के मांस की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त को पूछताछ के बाद अपराध की पुष्टि होने पर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों द्वारा लावारिस पशुओ को चोरी छिपे काटने व गौकशी करने वालो से गौवंश मांस खरीदकर भैस के मांस के रुप मे पैकिंग कर निर्यात किया जा रहा था.

कार्नीफ्रेश प्रा0लि0 द्वारा अलतबारक फ्रोजन फूड प्रा0लि0 से मांस खरीदकर एस0पी0जे0 कोल्ड स्टोरेज मे रखा गया था, जिसके परीक्षण के उपरान्त एस0पी0जे0 कोल्ड स्टोरेज में रखा हुआ मांस प्रतिबंधित गौवंश मांस पाया गया. जिनमें फराज खान पुत्र नियाज खान स्थाई पता गांव रक्षा थाना दिलदार नगर जिली गाजीपुर वर्तमान पता सिविल लाइन, जनपद अलीगढ़ जनरल मैनेजर अलतबारक फ्रोजन फूड प्रा0लि0 और रेहान खान पुत्र स्व0 मो0 इसराईल खान निवासी दोधपुर मेडिकल रोड़, थाना सिविल लाइन, जनपद अलीगढ़(मीट एक्सपोर्ट मैनेजर) सेंट्रल नोएडा पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है.