भाभी की चाहत में खूनी खेल, दो भाइयों ने ही कर दी अपने सगे भाई की हत्या
भाभी को पाने के लिए दो भाइयों ने अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद दोनों फरार हो गए जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस हत्या के बाद रितू एक बार फिर से विधवा हो गई. पहले उसकी शादी घर के सबसे बड़े बेटे से हुई थी लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई थी.
UP Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक औरत को पाने के लिए तीन सगे भाइयों में ऐसी रंजिश पनपी जिसमें एक भाई की मौत हो गई और हत्या करने वाले कोई और नहीं उसी के दो सगे भाई थे. दरअसल, बड़े भाई की मौत के बाद परिजनों ने उसकी विधवा पत्नी की शादी घर के सबसे छोटे बेटे से करा दी जिससे उससे दो भाई नाराज हो गए और इसके बाद दोनों ने मौका पाकर अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया.
बड़ौत के गुराना गांव का है मामला
मामला बड़ौत के गुराना गांव का है. ईश्वर के चार बेटे सुखबीर, ओमवीर, उदयवीर और यशवीर थे. 32 साल का यशवीर सबसे छोटा था. सबसे बड़े भाई सुखबीर की शादी कुछ साल पहले रितू से हुई थी लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही सुखबीर की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने रितू की शादी यशवीर से करा दी. इसी बात को लेकर ओमवीर और उदयवीर उससे रंजिश रखने लगे. आए दिन इसी बात को लेकर घर में झगड़ा होता था.
हत्या के लिए रची साजिश
यशवीर दिल्ली में बस ड्राइवर था. शुक्रवार देर रात जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो दोनों भाइयों ने उसकी हत्या की योजना बनाई. एक ने उसके हाथ पकड़े और दूसरे ने उसके सीने में गोली दाग दी जिससे मौक पर ही उसकी मौत हो गई.
परिवार में मचा कोहराम
हत्या कर दोनों भाई फरार हो गए. उधर हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पाकर एएसपी एनपी सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर खोजबीन के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है.