बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी आधारकार्ड बनाने वाले दो भाई गिरफ्तार
Fake Aadhaar Cards: पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई.
Fake Aadhaar Cards: पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, इन आरोपियों पर लंबे समय से बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेज तैयार करने का संदेह था.
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सलारपुर गांव के पास से आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. जांच के दौरान उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए. पूछताछ में खुलासा हुआ कि सलारपुर के रहने वाले रोशन और नितेश ने अपने जनसुविधा केंद्र पर इन अवैध निवासियों के आधार कार्ड बनाए थे.
दो आरोपियों की गिरफ्तारी:
सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को रोशन और नितेश को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि दोनों भाई मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और लंबे समय से इस अवैध गतिविधि में शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि हाल ही में सलारपुर गांव में एक कमरे में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक रह रहे थे, जिससे उनके अवैध ठिकानों का संदेह हुआ.
पुलिस जांच जारी:
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, बुधवार रात करीब 12 बजे थाना फेज-2 क्षेत्र के भंगेल इलाके में चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर सलारपुर गांव में छापा मारा गया, जहां से अन्य बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या इस गिरोह के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है.