Triple Murder in Gorakhpur: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव की इस खरतनाक घटना को देख हर कोई दंग रह है है. एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने अपनी दादी, दादा और उनके रिश्तेदार की बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान रामदयाल के रूप में की गई है जिसने अपने दादा, दादी और रिश्तेदार को बेरहमी से उनके घर में फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी और तुरंत हत्यारे को गिरफ्तार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया की क्रूर हमले में इस्तेमाल किए गए हिथयार को जब्त कर लिया गया है और पुलिस जांच पड़ताल से मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है हालांकि अभी तक इन हत्याओं के पीछे का मकसद सामने नहीं आया है.
UP : जिला गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 28, 2025
मानसिक विक्षिप्त नाती ने अपनी दादी, बाबा और बाबा के भाई की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी रामदयाल को गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/xZ0zk2pRGC
जानकारी के मुताबिक यह घटना आज भोर की है. मृतकों की पहचान कुबेर मौर्य (72), साधु मौर्य (75) और द्रौपदी देवी (70) पत्वी स्व. कुबेर के रूप में की गई है. रामदयाल मौर्य पर तीनों हत्याओं का आरोप है. खबरों की माने तो आरोपी मानसिक रूप से आस्थिर बताया जा रहा है.