नंदन कानन एक्सप्रेस का दर्दनाक हादसा: चंदौली में ट्रेन दो हिस्सों में टूटी, यात्रियों में मचा हड़कंप
चंदौली में दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के पास दिल्ली से आ रही नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. ट्रेन की कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ. यात्रियों में दहशत फैल गई, लेकिन फिलहाल ट्रेन की मरम्मत का काम चल रहा है.
UP Train Accident: उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. दिल्ली से ओडिशा जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस अचानक दो हिस्सों में बंट गई. यह घटना दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के पास हुई, जब ट्रेन के एक डिब्बे की कपलिंग टूट गई. इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए, लेकिन अच्छी बात यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ.
ट्रेन संख्या 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस आनंद विहार से ओडिशा के पुरी जा रही थी. चंदौली के दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के पास ट्रेन के स्लीपर कोच S4 की कपलिंग टूट गई. कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई और यात्रियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल ट्रेन को ठीक करने का काम किया जा रहा है.
रेलवे विभाग का एक्शन:
उत्तर प्रदेश में हुए रेल हादसों पर रेलवे ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है. चंदौली में नंदन कानन एक्सप्रेस के दो हिस्सों में बंटने की घटना के बाद, रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. ट्रेन को ठीक करने का काम तेजी से शुरू किया गया, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो. रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
फतेहपुर में मालगाड़ियों की टक्कर:
चंदौली की घटना से पहले फतेहपुर में भी एक बड़ा रेल हादसा टल गया था. फतेहपुर में दो मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आपस में टकरा गईं. यह टक्कर खागा कस्बे में हुई थी, जिसमें दोनों गाड़ियों के चालक घायल हो गए थे. यह हादसा पांभीपुर में DFCCIL ट्रैक पर हुआ, जहां सिग्नल न मिलने से एक मालगाड़ी खड़ी थी और दूसरी मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
बिहार में ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ:
दो दिन पहले बिहार में भी एक बड़ा रेल हादसा टल गया था. मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए एक बाइक सवार की जान बचाई. रक्सौल नहर पर रेलवे ढाला बंद होने के कारण एक बाइक सवार पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था. उसकी बाइक पटरी में फंस गई. तभी मिथिला एक्सप्रेस आ गई. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और बाइक को हटाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया.