menu-icon
India Daily

Agra Lucknow Expressway: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वें में डबल डेकर बस और टैंकर की भयानक टक्कर, हादसे में 6 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

यह हादसा भारतीय सड़क यातायात सुरक्षा की गंभीरता को फिर से उजागर करता है. एक्सप्रेस-वे जैसी प्रमुख सड़कों पर तेज गति और लापरवाही के कारण इस तरह के हादसे बढ़ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Road Accident In Agra Lucknow Expressway
Courtesy: Social Media

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के औरेया जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं. यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार (6 दिसंबर) को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब आगरा की ओर जा रही एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि, घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल, ये हादसा सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर और बस के परखच्चे उड़ गए. हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला. इस एक्सीडेंट के कारण एक्सप्रेस-वे पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई, जिससे अन्य वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कतें आईं.

घायलों की मदद के लिए मंत्री ने दिखाई तत्परता 

इस घटना के समय लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से गुजर रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की. मंत्री ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचवाने की व्यवस्था की. उनके इस प्रयास से घायलों को समय पर इलाज मिल पाया और राहत कार्य में तेजी आई.

घटनास्थल पर पुलिस की कार्रवाई और जाम की स्थिति

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है. इस हादसे के कारण एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई और यात्री परेशान हो गए. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त उपाय किए हैं.