Hathras Road Accident: हाथरस में हुआ दर्दनाक हादसा, 12 लोगों की मौत, कई घायल
Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे के निकट एक रोडवेज बस ने मैक्स में टक्कर मार दी.
Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे के निकट एक रोडवेज बस ने मैक्स में टक्कर मार दी. मैक्स और बस की भिड़ंत में बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई जबकि महिलाओं व बच्चों समेत 16 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए.
घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. इस हादसे में घायल होने वाली आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के सेंगरा निवासी शबाना ने बताया की वह अपनी ननद की ददिया सास की तेरहवीं में शामिल होकर अपने गांव लौट रही थी तभी अचानक एक्सीडेंट हो गया. मैक्स में करीब 35 लोग सवार थे.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- "जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
यह दुर्घटना चंदपा कोतवाली पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई. पुलिस सूत्रों ने बताया, "मिनी बाईपास के पास एक बस और लोडर टेम्पो के बीच टक्कर हो गई."