menu-icon
India Daily

जन्मदिन पर उठाया खौफनाक कदम, मां से वीडियो कॉल के बाद IIIT Allahabad के छात्र ने की आत्महत्या

जन्मदिन पर आधी रात को मां से वीडियो कॉल और मैसेज के बाद छात्र ने आत्महत्या कर ली. यह दुखद घटना परिवार और दोस्तों के लिए गहरा सदमा है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
iiit allahabad student dies by suicide on birthday
Courtesy: pinterest

IIIT Allahabad Student Suicide: प्रयागराज के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) में एक दुखद घटना घटी है. तेलंगाना के रहने वाले एक छात्र ने अपने जन्मदिन पर आत्महत्या कर ली. छात्र प्रथम वर्ष का था और जेईई परीक्षा में 52वीं रैंक लाकर संस्थान में भर्ती हुआ था.

जानकारी के अनुसार, छात्र ने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात की और आधी रात को उन्हें मैसेज भी भेजा. इसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया. आधी रात को छात्रावास में शोर सुनकर छात्र घटनास्थल पर पहुंचे. संस्थान प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

छात्रों का फूटा गुस्सा

इस घटना से छात्रों में आक्रोश है. उन्होंने संस्थान प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रों का कहना है कि मृतक छात्र प्रथम सेमेस्टर के छह विषयों में फेल हो गया था, जिससे वह तनाव में था. छात्रों ने यह भी बताया कि वह पिछले तीन महीनों से कक्षाओं में भी नहीं जा रहा था.

जांच के लिए विशेष समिति का गठन

संस्थान के प्रभारी डायरेक्टर, प्रोफेसर जी.सी. नंदी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति में प्रोफेसर यू.एस. तिवारी, प्रोफेसर ओ.पी. व्यास और प्रोफेसर पवन चक्रवर्ती शामिल हैं. प्रोफेसर नंदी ने बताया कि समिति एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी.

पुलिस ने बताया कि...

संस्थान के अधिकारियों ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर चिंता जताई है. उन्होंने छात्रों के भावनात्मक तनाव, संकाय के दुर्व्यवहार के आरोपों और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं पर भी चर्चा की. यह भी निर्णय लिया गया कि एक तथ्य-खोज उपसमिति का गठन किया जाएगा, जिसमें छात्र समुदाय के 50 प्रतिशत सदस्य होंगे.

पुलिस ने बताया कि घटना लगभग 2 बजे हुई. 'सूचना मिलने पर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक का परिवार पहुंच चुका है. आगे की जांच से आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा.' संस्थान के निदेशक के छुट्टी से लौटने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.