Mathura News: एक सिरफिरे युवक ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी देकर मस्जिद पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ा दिए. युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल डाला और दौड़कर एक कार में बैठ गया. उसने खुद को कार में लॉक कर लिया और कार को ईदगाह के अंदर ले जाने का प्रयास किया. यह सब देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. पुलिसकर्मियों ने कार के शीशे तोड़कर युवक को बाहर निकाला और उसे हिरासत में लेकर गोविंद नगर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में पता चला कि युवक सनकी है.
जमुना पार थाना क्षेत्र के मीरा विहार कॉलोनी का रहने वाले पुष्पेंद्र ने रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अपनी वैगनार कार से ईदगाह में घुसने का प्रयास किया. ईदगाह पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बैरियर के जरिए कार को रोकने का प्रयास किया.
उड़ा दूंगा ईदगाह
युवक ने कहा कि वह आज ईदगाह को उड़ा देगा. यह सुनते ही वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे युवक को ईदगाह के अंदर जाने से रोका और उसे हिरासत में लेकर गोविंद नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
चालान करने से था नाराज
गोविंद नगर थाना प्रभारी देवपाल सिंह ने बताया कि युवक सनकी है. पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह कर रहा है. युवक ने पुलिस को बताया कि पुलिस ने उसका चालान कर दिया है जिसकी वजह से वह नाराज है.
आज नहीं तो कल तोड़ेगा मस्जिद
पुष्पेंद्र ने पुलिस से यह भी कहा कि वह मस्जिद तोड़ने के लिए आया है और आज नहीं तो कल वह मस्जिद तोड़ कर ही दम लेगा.