Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरंगजेब के समर्थन करने वालों के खिलाफ हल्ला बोला है. उन्होंने इन लोगों को देशद्रोही करार दिया है. साथ ही सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि देश ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने यह बयान एएनआई के साथ बातचीत के दौरान दी है. महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर बातचीत करते हुए उन्होंने औरंगजेब के समर्थन करने वालों को चेतावनी दी है. वहीं महाराष्ट्र के संभाजी नजर में औरंगजेब के कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिसे कई संगठनों द्वारा हटाने की मांग कर रहा है.