विदेशी नागरिकों से करते थे ऑनलाइन फ्रॉड, कॉल सेंटर से 15 अरेस्ट
नोएडा में एक कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को ऑलाइन ठगा जाता था. यह लोग वीओआईपी कॉल, टीएफएन व सॉफ्टफोन के माध्यम से विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करते थे. पुलिस ने इस कॉल सेंटर के 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
नोएडा थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक ऐसे कॉल सेंटर में चल रहे गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है. कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को ऑलाइन ठगा जाता था. यह लोग वीओआईपी कॉल, टीएफएन व सॉफ्टफोन के माध्यम से विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करते थे. पुलिस ने इस कॉल सेंटर के 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
गैंग एप्पल प्रोडक्ट के कैंसल होने पर रखता था नजर
डीसीपी नोएडा ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग विदेशी नागरिकों से धोखाधडी करने हेतु कॉलिंग करने का काम करते हैं. विदेशी नागरिकों के कम्प्यूटर पर फर्जी लिंक व ईमेल ब्लास्टिंग के माध्यम से एमेजोन कंपनी की तरफ से एप्पल प्रोडक्ट के ऑर्डर कैंसिल होने पर रिफण्ड प्रोसेस करने के लिए टेक सपोर्ट हेतु एक फर्जी हेल्प लाइन नम्बर भी प्रदर्शित कर देते है. जिससे उपभोक्ता परेशान होकर प्रदर्शित हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल करता था.
बैंक बैलेंस देखकर तय करते थे अपना शिकार
पुलिस ने बताया कि विदेशी नागरिकों के सिस्टम से रिफण्ड प्रोसेस करने के नाम पर विदेशी नागरिकों के सिस्टम का कंट्रोल, एैनीडेस्क आदि एप्लीकेशन में ले लेते थे. जिससे इन लोगों को विदेशी नागरिक के कई निजी जानकारी के साथ बैंक खातो का विवरण प्राप्त हो जाता था. उपभोक्ता के बैंक बैलेंस को देखते हुये इस गैंग द्वारा उपभोक्ता से रिफण्ड प्रोसेस करने के नाम पर चार्ज हेतु अलग-अलग धनराशि हजारों डॉलरों के गिफ्ट कूपन/क्रिप्टो करेंसी के रुप प्राप्त की जाती थी, जिसे बाद में ये कैश करवा लेते थे. फिर वह पैसा आपस में बाँट लेते थे.
पुलिस ने 18 लैपटॉप, 04 इण्टरनेट राउटर, 03 चार पहिया वाहन, 02 दो पहिया वाहन, 14 हेडफोन, 18 लैपटॉप चार्जर/एडेप्टर, 24 मोबाइल फोन, 98 हजार रुपये नकद बरामद करते हुऐ पुलिस ने जब्त किया है.