भारत के इन 10 राज्यों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए अपने क्षेत्र का हाल
Weather Update : मौसम विभाग ने ताजा जानकारी साझा की है. बताया गया है कि आने वाले 5 दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में कुछ इलाकों में भारी तो कुछ में हल्की बारिश की संभावना है.
Isolated heavy rainfall: अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. कच्छ महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य सौराष्ट्र, कोंकण, गोवा, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को अलर्ट जारी किया. इस दौरान विभाग ने कहा कि हिमालय क्षेत्र में मौसम बदल सकता है, जिससे सिक्किम, बिहार और पश्चिम बंगाल में तापमान में गिरावट आएगी.
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार अगले 6 दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 29 और 30 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. केरल और माहे में भी तीन दिनों के भीतर भारी बारिश होने की संभावना है.