बाराती जाने का आपको भी है चस्का, हो जाएं सावधान, नहीं रहेंगे कहीं के...UP में हुआ ऐसा कांड कि!

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक अजीबो-गरीब घटना घटी. दरअसल गोरखपुर से बारात पथरदेवा आई थी, इस दौरान एक बाराती को चोर समझ कर गांव वालों ने बुरी तरह पिटाई कर दी.

Twitter
Khushboo Chaudhary

देवरिया के पथरदेवा कस्बे में एक अजीबो-गरीब घटना घटी. दरअसल गोरखपुर से बारात पथरदेवा आई थी. इस दौरान एक युवक नशे की हालत में रास्ता भटक गया. युवक को देखते ही स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझ लिया और उसे पकड़ लिया. उसके बाद उसे एक खंभे से बांध दिया. इस युवक के बारे में स्थानीय लोगों का मानना था कि वह बारात में शामिल लोगों का सामान चुराने आया है.

हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. उसकी हालत बिगड़ने लगी लेकिन किसी ने भी मदद के लिए पुलिस को सूचित नहीं किया. कुछ समय बाद युवक की दर्द से हालत और भी खराब हो गई, और वह किसी तरह से अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा. इस दौरान इस खबर की जानकारी पुलिस को दी गई.

बराती को चोर समझ कर पीट दिया

सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ग्रामीणों ने युवक को खंभे से पहले बांध दिया, फिर चोर समझ कर जमकर उसकी पिटाई की. बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार रात की है.

 

पुलिस ने बचाई जान

पुलिस को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और युवक को स्थानीय लोगों के गिरफ्त से छुड़ाया. पुलिस ने युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा. बाद में यह पता चला कि युवक नशे की हालत में था और रास्ता भटक गया था, उसका कोई आपराधिक इरादा नहीं था. वहीं अब युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि इस गलती से गांव के लोगों में भी असंतोष व्याप्त है.