देवरिया के पथरदेवा कस्बे में एक अजीबो-गरीब घटना घटी. दरअसल गोरखपुर से बारात पथरदेवा आई थी. इस दौरान एक युवक नशे की हालत में रास्ता भटक गया. युवक को देखते ही स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझ लिया और उसे पकड़ लिया. उसके बाद उसे एक खंभे से बांध दिया. इस युवक के बारे में स्थानीय लोगों का मानना था कि वह बारात में शामिल लोगों का सामान चुराने आया है.
हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. उसकी हालत बिगड़ने लगी लेकिन किसी ने भी मदद के लिए पुलिस को सूचित नहीं किया. कुछ समय बाद युवक की दर्द से हालत और भी खराब हो गई, और वह किसी तरह से अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा. इस दौरान इस खबर की जानकारी पुलिस को दी गई.
सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ग्रामीणों ने युवक को खंभे से पहले बांध दिया, फिर चोर समझ कर जमकर उसकी पिटाई की. बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार रात की है.
#देवरिया के पथरदेवा कस्बे में बुधवार रात गोरखपुर से आई एक बारात के दौरान, नशे की हालत में एक युवक रास्ता भटक गया। स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। @DeoriaPolice pic.twitter.com/lGkxrUT6QV
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 30, 2024
पुलिस को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और युवक को स्थानीय लोगों के गिरफ्त से छुड़ाया. पुलिस ने युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा. बाद में यह पता चला कि युवक नशे की हालत में था और रास्ता भटक गया था, उसका कोई आपराधिक इरादा नहीं था. वहीं अब युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि इस गलती से गांव के लोगों में भी असंतोष व्याप्त है.