बहराइच में भेड़ियों के आतंक का अंत! अब तक 5 'आदमखोर' पकड़े, आखिरी की तलाश जारी
बहराइच, उत्तर प्रदेश: बहराइच वन विभाग ने पांचवें भेड़िये को पकड़ा गया है. बाकी एक और की तलाश जारी है. स भेड़िये को सुबह 6 बजे के करीब पकड़ा गया है. बचे एक भेड़िये की तलाश के लिए वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक पर लगाम लगती नजर आ रही है. वन विभाग ने पांचवें भेड़िये को भी पकड़ लिया गया है. उसे वन विभाग के रेस्क्यू शेल्टर में ले जाया जा रहा है. अब तक कुल 5 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं और भेड़िया अभी भी खुला घूम रहा है. उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.आज जो भेड़िया पकड़ा गया है. वह बहराइच के हरबख्शसिंह पुरवा गांव के जंगल से सुबह तड़के वन विभाग की टीम ने पकड़ा है.
जिन दो भेड़ियों की तलाश थी उनमें से ये एक था. इस भेड़िये को सुबह 6 बजे के करीब पकड़ा गया है. बचे एक भेड़िये की तलाश के लिए वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इन भेड़ियों की तलाश पिछले दो दिन से ड्रोन अथवा स्नैप कैमरों में की जा रही थी. जहां आज सुबह एक आदमखोर पकड़ा गया.
पकड़ा गया पांचवा भेड़िया
बता दें कि जुलाई से ही बहराइच के महसी इलाके में भेड़ियों का आतंक काफी बढ़ा हुआ है. भेड़ियों के हमलों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 10 बच्चे और एक महिला शामिल हैं. 6 भेड़ियों का झुंड बहराइच के लगभग 50 गांव में आतंक मचाए हुए था.
एक और की तलाश जारी
इन भेड़ियों ने गांवों के लोगों की नींद उड़ाई रखी है. वन विभाग की ओर से लगातार भेड़ियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जहां आज सुबह इस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगीं. हालांकि एक भेड़िया अभी भी कब्जे से बाहर है.