संभल में हुई हिंसा के बाद अब अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश दिया गया है. संभल के डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, केवल संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं अगले 24 घंटे यानी आज तक बंद रहेंगी. दरअसल यह हिंसा उस समय हुई जब जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वे किया जा रहा था, जिसका विरोध वहां के प्रदर्शनकारियों ने किया. प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और इस झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और पथराव किया. इसके बाद, पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.
वहीं अब इस मामले में एक और बड़ा अपडेट आ रहा है कि संभल के जिला मजिस्ट्रेट ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि को प्राधिकारियों के आदेश के बिना संभल जिले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. यह कदम संभल में हाल ही में हुए तनावपूर्ण घटनाक्रम के बाद उठाया गया है. इस आदेश के अनुसार, किसी भी बाहरी व्यक्ति या समूह को जिले में प्रवेश करने से पहले जिला प्रशासन से इजाजत लेनी होगी.
बता दें कि जिला मजिस्टेट ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि किसी भी प्रकार की अनचाही गतिविधियों या असामाजिक तत्वों की घुसपैठ को रोका जा सके. जिला प्रशासन का कहना है कि इस कदम से जिले में शांति बनाए रखने और किसी भी तरह के विवाद को बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी.
Sambhal District Magistrate issues a notification prohibiting any outsider, social organization or public representative from entering Sambhal without the orders of the authorities. pic.twitter.com/dIUzoxszhw
— ANI (@ANI) November 25, 2024
जिला प्रशासन की माने तो जो भी व्यक्ति या समूह इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि इस प्रकार के आदेश केवल जिले की सुरक्षा और शांति के लिए हैं.